दुमका: शिक्षा विभाग की आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन विद्यालयों के मैट्रिक इंटर की परीक्षाफल खराब हुआ है उन विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षको के उपर स्पष्टीकरण किया जाय। जिन विषयों के शिक्षक उपलब्ध होते हुए भी रिजल्ट खराब हुआ हो उनपर कार्रवाई करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी एक सप्ताह के अंदर ऐसे विद्यालयों और शिक्षको की सूची उपलब्ध कराएंगे।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड अपने विद्यालय में शत प्रतिशत शिक्षक उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे। अन्यथा की स्थिति में संबंधित बीईइओ पर कार्रवाई की जाएगी। आधार कार्ड अपडेशन पर उपायुक्त को बताया गया कि जन्म प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता के कारण बच्चो का आधार नही बन पा रहा है। इस पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से सपर्क करने और पंचायत सेवको को इस कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में दूर दराज के बच्चें पहुंच नही पाते है। इसलिए उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर इस कार्य को पूरा करवाया जाए इसलिए प्रखंड स्तर से कुछ पंचायतों का चयन किया जाए जहां बच्चे आसानी से पहुंच सके। उन्होंने बच्चो के शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने तथा ट्रांजिशन की स्थिति को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधालय से छिजित बच्चो का सही से जांच हो तथा उनके लिए चलने वाले विशेष प्रशिक्षण केंद्र का बीइईओ सत्यापित कर लें। सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बच्चो के ड्रॉप आउट रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना तथा प्रधानमंत्री पोषण वाटिका की भी समीक्षा की।
उपायुक्त ने आगे कहा कि यदि किसी प्रखंड की उपलब्धि खराब रहती है तो शिक्षकों के साथ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रधानाध्यापक को प्रतिदिन क्या कार्य करना है इसे सूची बद्ध कर शिक्षकों को उपलब्ध करा दें। उपायुक्त द्वारा सरकार के सभी कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई।
इस बैठक मे जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम, एडीपीओ सुमंत कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, मनोज कुमार अंबस्ट, सुबोल कपूर तथा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन