देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जन्मजात विकृति को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम

आज दिनांक 3.7.2024 को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्र बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्मजात विकृति को लेकर आरबीएस के चिकित्सा पदाधिकारी एवं एएनएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जन्मजात विकृति – सर से पावँ तक जैसे कटा होंठ एवं तालु, क्लब फुट, Cataract, Inguinal एवं Umbelical Hernia, Developmental Displasia of Hip, दिल मे छेद, मलद्वार का खुला ना होना इत्यादि बीमारियों का delivery point पर जन्म लेने के साथ ही पहचान कर शल्य चिकित्सा या अन्य आवश्यक चिकित्सा के लिए उचित प्रबंध करते हुए अग्रेतर कार्यवाही करते हुए HMIS पोर्टल पर रिपोर्टिंग हेतु डाटा संधारण करना तथा ऐसे बच्चों को ईलाज के पश्चात समय समय पर 18 वर्ष आयु तक Follow up करने के बारे में जानकारी दी गई।

इस प्रशिक्षण में डॉ दिवाकांत पंकज, डॉ कल्याण पंडित, DPM नीरज कुमार भगत, डॉ मनोज कुमार मंडल, डॉ जशधारा नायक, ANM अनिता कुमारी आदि उपस्थित हुए।