साहित्य

भागलपुर: गंभीर रूप से आश्वस्त हैं, राधेलाल नवचक्र और डॉ भूपेन्द्र मंडल


‘शब्दयात्रा भागलपुर’ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कवि लघुकथाकार पारस कुंज ने बताया कि – एक ओर, ‘बाल लोक’, ‘प्रगति’, ‘प्रणयिनी’ एवं ‘बाल संसद’ और ‘शौण्डिक’ जैसी कई पुस्तकों के रचयिता तथा सम्पादक – देश के जाने-माने करीब 79 वर्षीय लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार कवि लघुकथाकार राधेलाल नवचक्र, छांति में बलगम की शिकायत पर पिछले दिनों स्थानीय‌ तिलकामांझी के एक बड़े नर्सिंग होम की ‘सधन चिकित्सा केन्द्र’ से उपचारोपरांत –
स्थानीय तोतासाह लेन (हसनगंज) अवस्थित अपने निवास – ‘सरस्वती सदन’ में ‘नॉजलफूड’ के सहारे रोगशय्या पर पड़े हुए हैं ।
तो वहीं दूसरी ओर, कई विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त, अपनी होमियोपैथी चिकित्सा के माध्यम से असहाय गरीब गुरबों की सेवाभाव से चिकित्सा करने वाले – करीब 84 वर्षीय लेखक साहित्यकार कवि डॉ भूपेन्द्र मंडल अत्यधिक गर्मी के कारण खाना खाते ही उल्टी की शिकायत पर, कल ही शरतचन्द्र पथ (दीपप्रभा चौक) अवस्थित के के नर्सिंग होम की ‘सघन चिकित्सा केन्द्र’ में भर्ती हुए हैं ।
इन दोनों मूर्धन्य साहित्यकारों के शीर्ष स्वस्थ्य लाभ की हम कमना करते हैं और आप भी करें ।