राजकीय श्रावणी मेला के व्यवस्था में देवघर नगर निगम उदासीन: बिनोद दत्त द्वारी
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिनोद दत्त द्वारी ने देवघर की श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम की कार्यकलाप पर क्षोभ व्यक्त किया है।
इस संदर्भ में श्री द्वारी ने प्रेस रिलीज जारी कर खासकर नगर निगम के पदाधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया है। श्री द्वारी ने विगत 5 जुलाई 2024 को उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक का हवाला देते हुए कहा है कि बैठक में उन्होंने शिवगंगा सरोवर में जल भरे जाने की मांग रखी थी। वहां मौजूद निगम के अभियंता श्री वैदेहिशरण ने पतारडीह से शिवगंगा में जल भर दिए जाने का आश्वाशन दिया था। ऐसा हुआ नहीं,बहरहाल शिवगंगा में जल स्तर कम रहने के कारण कांवरियों को स्नान के लिए काफी नीचे उतारना पड़ रहा है। इतना ही नहीं शिवगंगा घाट के किनारे नाला पर बने अनेक स्लैब टूटे हुए पड़े है। इससे अनेक श्रद्धालु गिरकर जख्मी भी हो रहे हैं। उन्होंने निगम के सीईओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मेला क्षेत्र के कई मुहल्लों में लाईट ठीक नहीं रहने के कारण अंधेरा पसरा रहता है,परंतु निगम मौन है। वहीं निगम के सीईओ से संपर्क साधने पर वे फोन भी रिसीव नहीं करते। बहरहाल श्री द्वारी ने नगर निगम से मेला क्षेत्र में व्यवस्था में अविलंब सुधार करने की मांग की है।
रिपोर्ट: अजय संतोषी