14वीं जूनियर, सब जूनियर राज्यस्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए देवघर के 10 खिलाड़ियों का चयन
दिनांक 26 से 28 जुलाई रांची के खेल गांव में होने वाले 14वी जूनियर सब जूनियर राज्यस्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए देवघर से बालिका में सौम्या भारद्वाज, नायरा वाजपेयी, संजीवनी सत्पथी का चयन हुआ जबकि बालक वर्ग में सचिन कुमार, आईनिश कुमार, मानव कुमार, वंश राज, अंशुमन कश्यप, अनुराग रंजन, उत्सव आनंद का चयन हुआ। इस चैंपियनशिप के लिए कृष्ण कुमार बर्नवाल, ज्ञान शाही, मधुरंजन मालवीय को कोच जबकि नवीन शर्मा को मैनेजर बनाया गया है। खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए संजय मालवीय, आशीष झा भी खिलाड़ियों के साथ रहेंगे।
मौके पर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने बताया कि सभी प्रतिभागी देवघर के स्विमिंग शार्क एकेडमी के खिलाड़ी है जो सालो भर नंदन पहाड़ लेक में सुधाकर, ज्ञान शाही, कृष्ण कुमार बर्नवाल, प्रवीर कुमार राय के देख रेख में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते है।
कोच ने बताया की स्विमिंग पूल होते हु भी आजतक खिलाड़ियों के लिए खुल नही पाया है जबकि नंदन पहाड़ स्तिथ लेक में लगभग 150 खिलाड़ी सीखने आते है।
वही जिला स्विमिंग संघ की सचिव गोपा पाठक ने बताया की इससे पहले सौम्या भारद्वाज ने पहले भी देवघर के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया था और इस बार पदक में और भी इजाफा होने की उम्मीद है। वही जिला ओलंपिक संघ की महासचिव चन्दना झा ने कहा की लगभग 6 वर्ष से स्विमिंग पूल है लेकिन दुर्भाग्य है खिलाड़ी इससे वंचित है। बिना उपयोग के ही मेंटेंस के कगार पर आ गया है। जिला खेल पदाधिकारी से मांग होगा जल्द से जल्द खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग खोला जाए।
25जुलाई को रवाना होने से पूर्व सभी खिलाड़ी को टीशर्ट और स्विमिंग कैप एकेडमी के द्वारा प्रदान किया गया जिसे विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजय , जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय मालवीय, स्विमिंग संघ के अध्यक्ष सुरेशानंद झा, आजाद पाठक , छोटी मालवीय के हाथों खिलाड़ियों और कोच मैनेजर को दिया गया मौके पे स्विमिंग शार्क एकेडमी के रामू टेकरीवाल,बबलू पासवान,विद्यानंद राय,प्रीतम भारद्वाज,डॉक्टर विकास,सोनू कुमार और खिलाड़ियों के अभिभावक सदस्यगण मौजूद थे।
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े तबियत खराब होने के कारण नहीं आ सके लेकिन सभी प्रतिभागी को शुभकामनाएं दी और कहा की मेडल जीत कर आने के बाद खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जायेगा।
डॉ संजय ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए यहां के खेल प्रेमी सदा लगे रहते है।और उनके द्वारा जहां तक संभव होगा इसके लिए काम करेंगे।।