कोडरमा: कविता वाचन की धुन में डूबा डीएवी पब्लिक स्कूल
डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में पाठ्य सहगामी क्रिया – कलापों के अंतर्गत कविता वाचन में नन्हें कलाकारों का समागम हुआ। कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों के बीच कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें नन्हें -मुन्ने बच्चों ने अपने शब्दों की लड़ी को बड़े ही प्रभावशाली रूप से कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया । छोटे बच्चों ने अपनी प्यारी-प्यारी कविताओं से सभी शिक्षक गण एवं बच्चों का मन मोह लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दक्ष चौधरी, प्रीतराज, अमृता मंडल, परिणीती राणा, शान्वी सिंह, श्रीन राज एवं अनाया तहरीन को मिला ।दूसरा स्थान अवनी सिन्हा, अर्शिया अर्नव चौधरी, मायरा वर्मा, वाणी गुप्ता एवं सिमरन कौर को मिला। आश्मी पाठक, रशिका श्रीवास्तव एवं शांभवी तृतीय स्थान पर रहीं।
विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बाल कलाकारों की कविताओं की भूरि -भूरि प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि कविता वाचन के माध्यम से बच्चे अपनी भावनाओं को सुंदर तरीके से व्यक्त कर पाएँगे । इससे बच्चों में एकाग्रता बढ़ेगी , भाषा -कौशल में सुधार होगा तथा नए विचार सृजित होंगे । ऐसे कार्यक्रम बच्चों के चहुंमुखी विकास में मदद करते हैं ।
इस कार्यक्रम में मंचसंचालन का कार्य विद्यालय की शिक्षिका श्वेता सिंह ने किया तथा निर्णायिका की भूमिका संध्या कुमारी ने निभाई। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय पीबी खडंगा, लक्की पाठक एवं शिल्पी गुप्ता को जाता है।