देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: बम बम बाबा कालोनी सेवा समिति ने की कांवरियों की सेवा


विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अनवरत कांवरियों का बाबा बैद्यनाथ धाम आने का सिलसिला जारी है। सावन माह के तीसरी सोमवार को भुरभुरा मोड़ में निःशुल्क बम बम बाबा कालोनी सेवा समिति कांवरिया सेवा में तुफान महथा के सहयोग से कांवरिया की सेवा की। मौके पर तुफान महथा ने बताया कि शिवभक्त कांवरियों की सच्चे मन से सेवा ही शिव की सबसे बड़ी पूजा है। शिव भक्तों की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। श्रद्धालुओं की सेवा ही सबसे बड़ी भक्ति है। उन्होंने कहा कि सावन भादो के पूरे माह तक देवघर एवं बासुकीनाथ धाम में देश-विदेश के अलग-अलग प्रांतों से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। जिनकी सेवा करना सचमुच में ईश्वर की सच्ची पूजा है।
सेवा शिविर में कांवरियों को सभी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध करायी जा रही । इसमें नींबू चाय, शर्बत ,फल ठंडा पानी,माजा, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं शामिल हैं। कांवरियों के लिए पेयजल की भी उचित व्यवस्था की गई है।

वहीं ललन पांडे ने कहा कि श्रावणी मेला में कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा किसी समूह या समुदाय में व्यक्तिगत आधार पर व्यक्तियों की मदद करने की एक प्रक्रिया है, ताकि कोई व्यक्ति अपनी मदद स्वयं कर सके। इसके माध्यम से व्यक्ति वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों में उत्पन्न होने वाली अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करने में सक्षम होता है। समाज सेवा ही सच्ची भक्ति है।
बम बम बाबा कालोनी सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार झा उर्फ गुड्डू झा ने कहा कि 7 साल से लगातार बम बम बाबा काँलोनी सेवा समिति कांवरिया का सेवा करते आ रही इस साल भी प्रत्येक सोमवार समिति कांवरिया की सेवा करेगी। इसी निमित्त आज तीसरी सोमवारी को भी किया गया।
इस अवसर को सफल बनाने में अमृत मिश्रा, अमरेन्द्र चौधरी, राधाकांत झा, बालानाथ सिन्हा, ललन कुमार पांडे, संजीव झा, सोनू कुमार, अंशु सिंह, गुड्डू झा, नितिश मिश्रा, राहुल शर्मा, नीरज झा, जुली सिंह, पल्लबी कुमारी, संगीता झा, प्रीती यादव, परी कुमारी, अभय चौधरी, नंदन ठाकुर, दीपक झा, धरनीधर सिंह, नितिश, डोली, सोनू, श्लोक, शिवम, शुभम सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।