देवघर(सारठ): बाबा हरिनाम ठाकुर का वार्षिक पूजनोत्सव भक्तिमय माहौल में सम्पन्न
सारठ/ प्रखंड अंतर्गत देवली स्थित श्री श्री 1008 बाबा हरिनाम ठाकुर का वार्षिक पूजनोत्सव भक्तिमय माहौल में सोमवार को सम्पन्न हुआ। अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सुगमतापूर्वक जलार्पण एवं पूजा कराने स्थानीय युवाओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पूजा के मौके पर यजमान सह फुलधरिया विरंची प्रसाद राय को पंडित भोला ठाकुर द्वारा विधिवत पूजा कराया गया। पूरोहीत प्रदीप कुमार झा एवं कृष्णानंद झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा को विधिवत सम्पन्न कराया। पूजा के दौरान बाबा की परम भक्त अनिता देवी के शरीर में बाबा का समावेश हुआ और बाबा से संतान प्राप्ति हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं पूजा के बाद ब्राह्मण भोजन कराया गया तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप खीर, पुआ,अच्छत का वितरण किया गया।
बाबा के आगमन के बारे में जानकारी देते हुए रामकिशोर झा एवं शक्ति प्रसाद राय ने बताया है राय परिवार के पूर्वज अमोल राय कांवर यात्रा पर अजगैबीनाथ सुल्तानगंज गए थे। जल पात्र में जल भरने के क्रम में शालीग्राम जैसा चिकना पत्थर मिला उसे साधारण पत्थर समझकर गंगा में ही छोड़ दिया। जब कांवर यात्रा पर निकले और कुछ दूर चलने के बाद एक पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे तो उन्हें नींद आ गई। स्वप्न में आकर बाबा हरिनाम ठाकुर ने कहा कि जिस पत्थर को तूम गंगा में फेंक दिया वह पत्थर नहीं साक्षात बाबा हरिनाम ठाकुर है जो तुम्हारे परिवार एवं क्षेत्र के कल्याण हेतु साथ जा रहा है। इतने में नींद खुल गई। जब कांवर को देखा तो दंग रह गया। जलपात्र के उपर मृतिका पर वह पत्थर दिखाई पड़ा। कांवर यात्रा पूरी कर घर पहुंचे और अपने घर में बाबा को स्थापित किया। कुछ कालखंड बाद बाबा हरिनाम ठाकुर को ब्राह्मण के आंगन में फिर से स्थापित किया जहां पर आज भी विराजमान हैं। यहां सालों भर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं सावन महीने में वार्षिक पूजनोत्सव में भक्तों का तांता लगा रहता है।
मौके पर रामकिशोर झा, शक्ति प्रसाद राय, गोपाल प्रसाद राय, जयप्रकाश राय, हृदय राय, महेश प्रसाद राय, युगल किशोर राय, शिवनंदन राय, सुधीर राय, त्रिपुरारी राय, वत्सपाल राय, दिलीप कुमार राय, अनिल राय, पुरूषोत्तम राय, संतोष राय, प्रभात राय, राजेश राय, प्रशांत राय, सूरज झा समेत अन्य मौजूद थे।
संवाददाता: अजय संतोषी