देवघर: स्वतंत्रता दिवस प्रतियोगिता में अंजलि, आरोही व नित्या जिला में अव्वल
भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के बीच मेक अप, रङ्गभरो व निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। प्रतिभागियों को चार ग्रूपों में बाँटा गया था। वर्ग नर्सरी से द्वितीय तक के विद्यार्थियों को ग्रुप ए, तृतीय से षष्ठ को ग्रुप बी, सप्तम से दशम को ग्रुप सी एवं अन्य सभी को ग्रुप डी में रखा गया था। आज देवघर जिला के विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। ग्रुप सी मेक अप प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय की अंजलि सिन्हा को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थानों की ऋतु प्रिया एवं मधु आनंद को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगभरो प्रतियोगिता के ग्रुप ए में संदीपनि पब्लिक स्कूल की नित्या झा को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थानों के सूरज कुमार एवं रोहित राज को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान जबकि इसी प्रतियोगिता के ग्रुप बी में, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय की आरोही गुप्ता को प्रथम, मधुपुर की रुक्मिणी खातून व श्रेया कुमारी को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वतंत्रता दिवस, शीर्षक निबंध प्रतियोगिता में जसीडीह के राजेंद्र कुमार को प्रथम, देवघर के गौतम कुमार को द्वितीय, पालोजोरि के ऋषि कुमार को तृतीय जबकि आशुतोष विद्यालय की आरोही गुप्ता को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
सभी विजेताओं को आगामी 18 अगस्त को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में मुख्य अतिथि, कोलकाता निवासी स्वनामधन्य मॉडल पीयू चक्रबर्ती, वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव व अन्य अतिथियों के करकमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा।
मौके पर डॉ. देव ने कहा- स्वतंत्रता दिवस भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। महात्मा गाँधी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में लोगों ने काफी हद तक अहिंसक प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा आंदोलनों में हिस्सा लिया।