दुमका (शहर परिक्रमा)

एसकेएमयू में आज तक रैगिंग का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है: कुलपति

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में शनिवार को कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पिछले एक सप्ताह में एंटी रैगिंग विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ.राजीव कुमार एवं मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ.जयेंद्र यादव शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और विश्वविद्यालय गान से हुई। तत्पश्चात एंटी रैगिंग सेल के नोडल अधिकारी डॉ. एस.एल. बोंडया ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत किया और विषय प्रवेश कराया।
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. जयेंद्र यादव ने कहा कि एंटी-रैगिंग शब्द भारतीय शिक्षा प्रणाली में प्रचलित “रैगिंग” के खिलाफ़ प्रतिक्रिया के रूप में विकसित हुआ है। यह छात्रों के बीच हानिकारक और विघटनकारी व्यवहार को संदर्भित करता है, जो अक्सर जघन्य और हिंसक होता है। इसकी रोकथाम और निषेध के लिए इसे कानूनी प्रावधानों में शामिल किया गया है, जो छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में अभी तक एंटी रैगिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है। अगर भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने आता है तो इसकी सूचना अवश्य दें। विश्वविद्यालय प्रशासन निश्चित रूप से ऐसे मामलों को गंभीरता से लेगा।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने आयोजक टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिसर में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन एंटी रैगिंग के प्रति विश्वविद्यालय की तत्परता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की रैगिंग किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर एंटी रैगिंग सेल का गठन किया गया है और अगर किसी छात्र को परिसर में रैगिंग से संबंधित कोई समस्या आती है तो वह शिकायत दर्ज करा सकता है। कुलपति ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे विश्वविद्यालय परिसर में आज तक रैगिंग का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, बल्कि यहां सीनियर छात्र जूनियर के लिए रिफ्रेशर और जूनियर छात्र सीनियर के लिए फेयरवेल का आयोजन करते हैं। कार्यक्रम में एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर इतिहास विभाग की छात्रा सिनिग्धा डे को प्रथम, राजनीति विज्ञान विभाग की दीप कुमारी को द्वितीय एवं वाणिज्य विभाग की सुषमा हेम्ब्रम को तृतीय पुरस्कार दिया गया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भूगोल विभाग के अलबिनोद हेम्ब्रम को प्रथम, वाणिज्य विभाग की नेहा प्रवीण को द्वितीय एवं राजनीति विज्ञान विभाग की रूपा भुई को तृतीय पुरस्कार दिया गया। लोगो डिजाइनिंग में भूगोल के मुकेश साह को प्रथम, राजनीति विज्ञान विभाग की सोनी कुमारी को द्वितीय एवं दर्शनशास्त्र विभाग की राधारानी मुर्मू को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पोस्टर डिजाइनिंग में इतिहास विभाग की बिंदु कुमारी किस्कू को प्रथम, संथाली विभाग के कुलदीप सोरेन को द्वितीय एवं राजनीति विज्ञान विभाग की अनिता बेसरा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार ने किया तथा कार्यक्रम का समापन स्नातकोत्तर भूगोल विभागाध्यक्ष श्वेता मरांडी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. एस. एल. बोंडया, डॉ.बिनोद मुर्मू, श्वेता मरांडी, डॉ.चंपावती सोरेन, डॉ.संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. कमल शिवकांत हरि, डॉ.अमित मुर्मू एवं कृष्णा कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन