देवघर (शहर परिक्रमा)

गुरुकुल महाविद्यालय बैद्यनाथ धाम देवघर का त्रैवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

देवघर की प्राचीन विरासत पूर्ण संस्था गुरुकुल बैद्यनाथधाम देवघर की साधारण सभा का अधिवेशन बंगाल, बिहार और झारखंड प्रांत की आर्य प्रतिनिधि सभाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामन्त्री श्री विनय आर्य ने की। इसमें आगामी वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रबंध कार्यकारिणी के प्रधान के रूप में संजीव चौरसिया एवं महामंत्री के रूप में डॉ अरविन्द कुमार बाजपेयी, कोषाध्यक्ष के रूप में जगदीश प्रसाद केडिया को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया ।
उपप्रधान के रूप में डॉलर इंडस्टरीज के चेयरमैन दीनदयाल गुप्त, रमेन्द्र कुमार गुप्ता, भारत भूषण त्रिपाठी, उपमंत्री के रूप में सुधीर कुमार आर्य, राजकुमार श्रीवास्तव और सदस्य के रुप में विनय आर्य, योगेंद्र खट्टर, सत्यदेव प्रसाद गुप्ता, नारायण पासवान, मनोज आर्य, राघवेन्द्रकांत शास्त्री, आचार्य योगेश शास्त्री, विपिन बिहारी, देवेन्द्र शास्त्री, मणि प्रताप जी को चयनित किया गया।
अन्त में नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी के सभी अधिकारियों ने गुरुकुल के विकास विस्तार एवं उत्थान हेतु संकल्प लिया।
नवनिर्वाचित प्रधान ने सबको धन्यवाद दिया और नवनिर्वाचित महामंत्री अरविंद कुमार वाजपेयी ने आभार व्यक्त कर इस मीटिंग की कार्यवाही को पूर्ण किया।