देवघर (शहर परिक्रमा)

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा साइक्लोथोन-4 का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर तथा भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट को गति प्रदान करने के लिए पूरे देश भर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की लगभग 851 से भी अधिक शाखाओं ने आज दिनांक 25 अगस्त को एक साथ साइक्लोथोन-4 का आयोजन किया। इसी मुहिम के तहत मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा दूारा आज प्रातः 6:00 बजे साइक्लोथोन 4 .0 का आयोजन किया गया जिसमें कि समाज के सभी वर्गों के 16 वर्ष तक के बच्चो के लिए साइकिल रेस प्रतियोगिता करवाई गई। इस रेस में कुल 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता सत्संग आश्रम गेट से शुरू होकर शंख मोड़ होते हुए सुभाष चौक, बाजला चौक होते हुए जैन मंदिर रोड स्तिथ शाखा कार्यालय में जाकर संपन्न हुई ।

इस प्रतियोगिता का आरंभ डी एस ए के नवीन शर्मा एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष केशव चोखानी ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों के लिए मंच दूारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों एवं वहां मौजूद सभी लोगों ने हस्ताक्षर किये।

प्रतियोगिता के अंत में लड़कों के ग्रुप में आयुष मिश्रा प्रथम, वेदांता कुमार द्वितीय तो शिवनन्दन कुमार तृतीय रहे। वहीं लड़कियों के ग्रुप में सृष्टि सुमन प्रथम, शिप्रा गुप्ता द्वितीय तो श्रीधी गुप्ता तृतीय रही।

इस प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को 29 अगस्त के संध्या 4 बजे इनडोर स्टेडियम में पुरस्कार दिया जाएगा । इस कार्यक्रम के संयोजक रोहित सुल्तानिया पंकज भालोटिया थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवघर शाखा अध्यक्ष केशव चोखानी, सचिव विवेक अग्रवाल, निहित टमकोरिया, साकेत छावछरिया, ध्रुव सिंघानिया सहित कई सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी मंच के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रोहित सुल्तानिया ने दीl