30 घंटे तक चलने वाले उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
देवघर: 30 घंटे तक चलने वाले उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (ईडीपी.) का शुभारंभ नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 10/9/2024 को शांति कोठी, बम पास टाउन, देवघर में प्रशिक्षण प्रदाता संस्था एसेंसिव एजुकेयर प्राइवेट लिमिटेड एवं सारथी सोसाय GBटी, गिरिडीह के सौजन्य से किया गया! 30 घंटे तक चलने वाला यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 10/09/2024 से. दिनांक 15/9/2024 तक चलेगा! जिसमें देवघर नगर निगम अंतर्गत संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में बैंकों के माध्यम से क्रेडिट लिंकेज प्राप्त. प्रत्येक स्वयं सहायता समूह के तीन सदस्यों एवं स्वरोजगार घटक के के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण प्राप्त लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. कल 158 का प्रशिक्षण दोनों संस्थाओं द्वारा प्रदान किया जाएगा! यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों के व्यक्तिगत विश्वास एवं आत्मविश्वास में वृद्धि में सहायक होगा ताकि वह बदलते आर्थिक परिवेश में चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर व्यवसाय के संचालन में आने वाली समस्याओं का सफलता पूर्व का हल कर अपने व्यवसाय का संस्था पूर्वक संचालन कर सकें. यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के उद्यमिता विकास, बाजार का वर्गीकरण एवं पहचान, सरकारी योजनाओं में अवसर, बाजार का पहचान, बिजनेस प्लान तैयार करना, बैंकिंग एवं वित्तीय वर्ष व्यवस्था की जानकारी, उनके साथ समन्वय बनाना, उपभोक्ताओं के साथ भी कालिक संबंध स्थापित करना आदि विषयों पर केंद्रित होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक नगर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया! मंच पर सहायक नगर आयुक्त श्री शशि शेखर सुमन, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, हिमांशु शेखर, सारथी सोसायटी के सचिव अमित जायसवाल, एसेनसिव से शांतनु, सामुदायिक संगठन कर्ता स्वेता कुमारी, कुमारी अलका सोनी, सविता देवी और सभी सामुदायिक संसाधन सेवी उपस्थित थे!
संवाददाता: अजय संतोषी