देवघर में लगातार मिल रहा डेंगू का मरीज, कराया जा रहा लार्वानाशी छिड़काव और फाॅगिंग
आज दिनांक 16 सितंबर 2024 को सदर अस्पताल, देवघर में संभावित डेंगू के 38 रोगी का आईजीएम टेस्ट किया गया। जिसमें दो रोगी (56/F, एवं 65/M) डेंगू आईजीएम धनात्मक पाया गया, जो देवघर शहरी क्षेत्र अंतर्गत झौसागढ़ी क्षेत्र का है। उक्त क्षेत्रों में लगातार डेंगू, चिकनगुनिया रोधी निरोधात्मक कार्रवाई के तहत लार्वानाशी छिड़काव एवं फाॅगिंग आदि कार्य करते हुए जनसमुदाय को अपने घर तथा आसपास में जल जमाव नहीं करने, पीने के पानी वाले बर्तनों को ढक कर रखने, सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने तथा हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोने के लिए कम्युनिटी वॉलिंटियर्स द्वारा प्रेरित किया जा रहा है।