देवघर (शहर परिक्रमा)

ए एस महाविद्यालय, देवघर ने निकाला स्वच्छता जागरूकता रैली


ए एस महाविद्यालय, देवघर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। प्राचार्या की अध्यक्षता में निकाली गई इस रैली में स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता नारे लगाते हुए महाविद्यालय से वी आई पी चौक एवं अंबेडकर चौक होते हुए पुनः महाविद्यालय तक का सफर तय किया।

मौके पर प्राचार्या डॉ निलिमा वर्मा ने कहा कि समय-समय पर ऐसी स्वच्छता जागरूकता रैलियां निश्चय ही सामान्य जन का ध्यान स्वच्छता की ओर खींचने में सक्षम होती है जो निश्चय ही स्वच्छ भारत बनने के सपने को साकार करने में सार्थक सिद्ध होगा ।कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पलता ने कहा कि स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत की नीव बन सकता है, जब व्यक्ति स्वयं की शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ अपने गांव, मोहल्ले, शहर और देश की सुरक्षा के लिए तत्पर होगा तभी भारत उत्तरोत्तर विकास की गति की ओर अग्रसर होगा।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती प्रसाद ने कहा कि ऐसी स्वच्छता रैली तभी सफल मानी जा सकती है जब भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपने शारीरिक, मानसिक एवं भौतिक स्वच्छता की ओर प्रयासरत बनने की ओर अग्रसर हो और तभी हम स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करने में सफल हो पाएंगे।
मौके पर डॉ टीपी सिंह, डॉ अरविंद झा, संगीता हेंब्रम, पूनम दयाल, सोनू कुमार मेहता, आशा मिश्रा आदि शिक्षक शिक्षकों के अतिरिक्त युवराज, अर्पित, साक्षी, उषा, रितिका, मुस्कान, प्रिया, शैलेश, खुशी, दीपक, सोनी, अंकित, केशव, प्रीति, कृष्णा, शिवम, मनीष, अभिषेक, मुखी, रिंकी, अंशु, काजल, आशा, सागर, आदित्य, अतुल, विनय सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

संवाददाता: अजय संतोषी