मोबाइल एप्लीकेशन पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
दुमका (जामा): ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में झारखंड स्टे्ट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा जरमुण्डी प्रखंड स्थित सामुदायिक संचालित प्रशिक्षण केन्द्र मदनपुर चोरखेदा में आजीविका सीआरपी को मोबाइल ऐप्लिकेशन पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। इस आवसीय प्रशिक्षण में लखपति दीदी का डिजिटल रजिस्टर एवं लेखा जोखा मोबाइल एप्लिकेशन पर आधारित था। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य डिजिटल रजिस्टर को अच्छी तरीका से एंट्री करना एवं सही तरीका से रिकॉड रखना प्रशिक्षण जेएसपीएलएस के कंप्यूटर ऑपरेटर अनुप भगत द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में जेएसपीएलएस के जामा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मिन्नती सिंह, सीसी श्रुति शाव, अनूप भगत के साथ कुल 40 प्रशिक्षु लखपति सीआरपी मौजूद थे।
संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे