गाँधी व शास्त्री जयंती पर बच्चे हुए पुरस्कृत
भारती बुक सेलेर्स की ओर से विद्यार्थियों को ढेर सारी पुस्तक उपहार
देवघर: स्थानीय भारती बुक सेलेर्स एवं विवेकानंद शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के युग्म बैनर तले, दीनबंधु उच्च विद्यालय परिसर में स्थित रवींद्र सभागार में, महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर लगभग चालीस विद्यार्थियों को ढेर सारी पुस्तकें उपहार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम में भारती के प्रबंध निदेशक निरंजन कुमार गुप्ता, विवेकानंद संस्थान के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह व गणेश प्रसाद उमर, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, दीनबंधु स्कूल के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, मौलिक फ़िल्म्स के निदेशक शत्रुघ्न प्रसाद के करकमलो से सतसंग कॉलेज के प्रियांशु कुमार, विकाश पासवान, देवाशीष, अर्चना कुमारी, विशाल कुमार, सुमित कुमार, गोवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज के गौरव कुमार, काशीपुर गोवर्नमेंट आईटीआई, बांकुडा, पश्चिम बंगाल के प्रदीप बराल, दीनबंधु उच्च विद्यालय की साधना कुमारी, सैक्रेड हार्ट स्कूल, दुमका के सौम्य सौर्य, रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय की सोहानी साह, दिव्यंका साह, ऋषिका कुमारी, खुशी पांडेय, अनुप्रिया कुमारी, अनिशा कुमारी, मेघा सिंह परमार अंजलि केशरी, संदीपनी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका प्रीति कुमारी सरेवार, देवघर महाविद्यालय की अन्नु सिन्हा, आर.के. प्लस टू उच्च विद्यालय, रोहिणी के कुंदन कुमार, आयुष आनंद, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आर्या किशोर बर्णवाल, अपग्रेडेड हाई स्कूल, बिशनपुर, अमरपुर, बाँका की प्राध्यापिका सोनल कुमारी, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी की रोशनी कुमारी, एसकेपी विद्या विहार की अंशिका सिंह, श्री लीलानंद पागल बाबा विद्यापीठ की सलोनी तान्या, जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया की आयुषी संतोषी,
देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की शानवी केशरी एवं अन्य विद्यार्थियों को प्रतियोगिता एवं पाठ्यक्रम तालिका संबंधित पुस्तकें दी गई।
मौके पर निरंजन कुमार ने कहा- भारती की चेष्टा रहेगी आगे भी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस प्रकार की सहायता की जाएगी। अन्य वक्ताओं को भी महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की देन पर अपना अपना विचार रखा।