डीएवी कोडरमा का अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा का सत्र 2024-25 का अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा में बच्चों ने अपनी बौद्धिक प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। तीसरी से 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने प्रार्थना सभा में रिजल्ट देकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान सभी बच्चों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। तीसरी से पांचवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की उद्घोषणा ज्योति सिंह ने तथा छठीं से 12वीं वर्ग के परीक्षा परिणाम की उद्घोषणा लक्ष्मी गुप्ता ने की । प्राचार्य महोदय ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों की सराहना की । उन्होंने कहा कि पढ़ाई ही एक मात्र ऐसा साधन है जिससे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं । परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। परिश्रमी छात्रों की मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती है ,उन्हें उसका फल अवश्य मिलता है । जो बच्चे किसी कारणवश इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। वे अभी से पढ़ाई में अपना मन लगाएं। अगली बार वार्षिक परीक्षा में अधिक से अधिक बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्टेज से अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए जी जान से पढ़ाई में जुट जाएं । उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा अवकाश के दौरान सभी बच्चे घूमने के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देंगे तथा अपना गृहकार्य पूरा करेंगे।
प्राचार्य ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम को निर्धारित समय पर घोषित करने के लिए परीक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक विनीत कुमार सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, ज्योति सिंह ,मोहम्मद अली एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया। प्राचार्य ने दुर्गा पूजा के शुभावसर पर सभी बच्चों, उनके अभिभावकों , शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय परिवार की तरफ से शुभकामनाएं दी।