दुमका (शहर परिक्रमा)

डोकरा कलाकारों ने किया उप विकास आयुक्त के समक्ष अपने कलाकृतियों का प्रदर्शन

दुमका: जिले के उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में ग्राम-जबरदाहा, प्रखण्ड शिकारीपाड़ा एवं ग्राम-जागुडीह, प्रखण्ड- दुमका के डोकरा कलाकारों द्वारा अपने कलाकृतियों का प्रदर्शन उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा के समक्ष किया। उक्त कलाकारों द्वारा उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा से डोकरा कला को विस्तार देने एवं राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग की मांग की गई। कलाकारों द्वारा डोकरा कलाकृतियों के निर्माण के क्रम में उत्पन्न होने वाले आर्थिक एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। उक्त समस्याओं के निदान हेतु अनुरोध किया गया। उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा द्वारा बैठक में उपस्थित महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, दुमका को अविलम्ब उक्त कलाकारों को पी०एम० विश्वकर्मा योजना से आच्छादित करने का निदेश दिया गया तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जे०एस०एल०पी०एस० को निदेश दिया गया कि उक्त कलाकारों को नियमानुसार वित्तीय अनुदान / ऋण उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जे०एस०एल०पी०एस० को निदेश दिया गया कि उक्त डोकरा कलाकारों को श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक उपकरण तथा सेफ्टीकीट उपलब्ध करवायें। यह बैठक टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साईंसेस, मुंबई छात्रों द्वारा उनके ब्लॉक प्लेंसमेंट फील्ड वर्क के अन्तर्गत आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा द्वारा डोकरा कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रशंसा की गई उन्हें हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। डोकरा कला को प्रोत्साहित करने एवं प्रचलित करने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा द्वारा डोकरा कला से जुड़े हुए गांवो को “डोकरा गांव” घोषित करने का सुझाव व्यक्त किया गया।

संवाददाता: आलोक रंजन