देवघर (शहर परिक्रमा)

इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर ने महिलाओं को दिखाया स्वरोजगार का रास्ता

आज इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर ने चित्तोलोढ़ीया स्कूल में अध्यक्ष अर्चना भगत और सचिव कंचन मूर्ति के नेतृत्व में उस गांव की महिलाओं को पुराने फूल, बेलपत्र, नीम के पत्ते, लेमनग्रास, कपूर, गूगल, घी इत्यादि मिला कर घर में धूपबत्ती बनाना सिखाया। जिसमें करीब 100 औरतें स्कूल के शिक्षक और छात्र शामिल थे।
    इनरव्हील की सदस्यों ने महिलाओं के समक्ष उन्हें समझाते हुए बताया और सिखाया कि जो फूल सूख जाते हैं उस फूल को सुखाकर बारीक पाउडर बनाकर कैसे धूपबत्ती बना सकते हैं जिनको रोज की पूजा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आगे जाकर के इसे स्वरोजगार के रूप में भी अपनाया जा सकता है।
     इस दौरान उपरोक्त के अलावा आईपीपी सारिका साह, पास्ट प्रेसिडेंट सरिता अग्रवाल, सचिव कंचन मूर्ति, ट्रेजर ज्ञानी मिश्रा, नमिता भगत, मिनी दास, सरिता रानी इत्यादि उपस्थित थीं।