कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा के बच्चों ने मतदाता जागरूकता में निकाली साइकिल रैली


डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा के बच्चों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकाली।

इस साइकिल रैली में डीएवी विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने डीएवी विद्यालय से पड़ोस के गांव चमगुदो खुर्द में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया । बच्चों ने ग्रामीण व्यक्तियों को समझाया कि आपका एक बहुमूल्य मत समाज की दिशा और दशा को बदल सकता है। आप सभी लोग अपने-अपने घरों से निकल कर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ पर जाकर निष्पक्ष रूप से अपना बहुमूल्य मतदान करें। जिन लोगों का नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे अतिशीघ्र अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें। जो लोग मतदान करने से किसी भी कारण से बचना चाहते हैं उन्हें समझाएं तथा उनके मत की कीमत को बताएं। जो भी घर के बड़े बुजुर्ग मतदान बूथ तक जाने में असमर्थ है उन्हें किसी भी साधन से सुरक्षित रूप से मतदान को तक ले जाएं बच्चों ने ग्रामीणों को समझाया कि कोई भी मतदाता किसी के प्रलोभन में ना आएं। भय मुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान करें।

इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकालने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करना है। मतदाताओं को उनके मत के महत्व एवं उपयोगिता को बताना होगा। उन्हें इस बात का एहसास दिलाना है कि आपके मत पर ही क्षेत्र का विकास, लोगों की आकांक्षाएं एवं समाज का भविष्य टिका हुआ है। आप अपने वोट की कीमत पहचान कर 13 नवंबर को मतदान करने अवश्य जाएं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक कुमार सतीश सिंह, उज्जल घोष, अनिल कुमार, पवन कुमार, प्रमोद बल्लारी खड़ंगा आदि मौजूद थे।