मतदाता जागरूकता के लिए डीएवी कोडरमा में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया ,कोडरमा में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में दो सौ से अधिक अभिभावक उपस्थित हुए।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष होकर भय मुक्त योग्य उम्मीदवार का चुनाव करें। एक योग्य उम्मीदवार ही जनता की समस्याओं को धरातल पर ला सकता है तथा क्षेत्र का समुचित विकास कर सकता है। हमें योग्य, जुझारु, ईमानदार एवं कर्मठ उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। किसी के बहकावे या दबाव में आकर अपने बहुमूल्य मत का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करना आवश्यक है।
Age प्राचार्य ने कहा कि आप सभी लोग 13 नवंबर को अपने मतदान बूथ पर जाकर योग्य उम्मीदवार का चुनाव करते हुए मतदान करें। जो भी बड़े बुजुर्ग मतदान करने बूथ पर नहीं जा सकते हैं उन्हें मतदान बूथ तक ले जाने में अवश्य सहयोग करें। प्राचार्य महोदय ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि 27 से 29 नवंबर के बीच कोडरमा ब्लॉक में विशाल पुस्तक मेले का आयोजन हो रहा है। इस पुस्तक मेले में पूरे देश से पुस्तक प्रकाशक अपनी-अपनी पुस्तकों को प्रकाशित करने के लिए उपस्थित हो रहे हैं। इसके अलावा हर तरह की पुस्तकों पर यथासंभव 30 से 40% की छूट भी दी जा रही है। आप सभी लोग अपने-अपने बच्चों के साथ जाकर पुस्तक मेला का लाभ उठाएं। आवश्यकतानुसार आवश्यक पुस्तकों को खरीदे तथा अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। पुस्तक हमारी सबसे बड़ी मित्र होती है।खाली समय में पुस्तकों का अध्ययन करना समय का सबसे बड़ा सदुपयोग है। इससे प्राचीनतम एवं नवीनतम जानकारियों से बच्चे अवगत होते हैं। इस संगोष्ठी में शिक्षकों और अभिभावकों ने सुचारू रूप से मतदान करने के लिए अपने-अपने विचार रखें।
विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सभी शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तथा सुचारू से मतदान संपन्न करने के लिए दसवीं कक्षा की दिव्या राणा ने शपथ दिलवाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह , दिनेश कुमार दुबे तथा अन्य शिक्षकों की भूमिका रही।