देवघर (शहर परिक्रमा)

डीएवी भण्डारकोला के तीन विद्यार्थी इंडियन ओलिंपिआड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स की परीक्षा में सफल


भण्डारकोला स्थित डीएवी के तीन छात्रों ने एक बार फिर विद्यालय का परचम लहराया है । कुशाग्र जायसवाल , स्वस्तिक राज और विवेक गौरव इंडियन ओलिंपिआड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स की परीक्षा के सर्टिफिकेट को पाने में सफल हुए हैं। तीनों रीजनल मैथमेटिकल ओलिंपिआड की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।इनकी आर एम ओ की परीक्षा 3 नवंबर को रांची में होगी।इनका रोल नंबर 105483,105479,1054850 है। एक और विद्यार्थी आदित्य आर्यव महज एक नंबर से क्वालीफाई करने से चूक गया।विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा के संरक्षण में चलाए जा रहे ट्रेनिंग का विद्यार्थी पर विशेष असर देखा जा रहा है। प्राचार्य ने सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दिया और कहा कि मेरी प्राथमिकता अनुशासन के साथ शिक्षा है। मैं आशा करता हूँ कि आने वाले समय में अन्य विद्यार्थी भी विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। प्राचार्य ने बच्चों को सम्मानित किया । इस अवसर पर कुशाग्र के माता- पिता निशा कुमारी और धीरज कुमार भी उपस्थित थे।इसकी जानकारी विद्यालय के आरएमओ कोऑर्डिनेटर प्रसून दासगुप्ता और मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी ।