दुमका में 260 मतदाताओं ने किया प्रथम चरण के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान
दुमका: विधानसभा आम चुनाव-2024 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु दिनांक 9.11.2024 एवं 10.11.2024 को दुमका जिले में रह रहे प्रथम चरण के AVES(आवश्यक सेवा के मतदाता),पोलिंग पर्सनेल द्वारा पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक एवं पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक ऑफिसर्स एवं सेल स्टाफ(OFFICERS AND CELL STAFF) द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया गया।9.11.2024 को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक तथा 10.11.2024 को पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक जिला पुलिस,होम गार्ड एवं सिक्योरिटी पर्सनल ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया।
प्रथम चरण के AVES(आवश्यक सेवा के मतदाता) हेतु दुमका समाहरणालय के ब्लॉक “सी” के सामने पार्किंग के जगह पर वोटिंग सेंटर बनाया गया था।पोलिंग पर्सनेल के लिए राजकीय शास्त्री स्मारक मध्य विद्यालय, खूंटाबाँध,OFFICERS AND CELL STAFF के लिए दुमका समाहरणालय के ब्लॉक “सी” मनरेगा MIS कोषांग दुमका तथा जिला पुलिस,होम गार्ड एवं सिक्योरिटी पर्सनल के लिए प्राथमिक विद्यालय, पुलिस लाइन दुमका सदर में वोटिंग सेंटर बनाया गया था।
संवाददाता: आलोक रंजन