संताल परगना का पहला आटोमेटिक कार वाशर देवघर में, 10 मिनट में चमचमाती कार आपके पास
देवघर : अब अपने चार पहिया वाहनों को साफ कराने के लिए ना तो घंटों इंतजार पड़ेगा और ना नहीं अधिक राशि खर्च करने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि गुलपथार (सत्संग नगर) स्थित एचपीसीएल पेट्रोल पंप में सोमवार को पूरी तरह से आटोमैटिक कार वाशिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इस संबंध में एचपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक देवोजीत मित्रा ने बताया कि देवघर में इस तरह का पहला वाशिंग सेंटर खुला है। इसके खुलने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा। ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए हम संकल्पित है। वहीं पंप के प्रोपराइटर मर्शिला किस्कू व प्रबंधक अरविंद किस्कू ने बताया कि अब तक मेन्यूवली वाश कराने में काफी वक्त लग जाता है लेकिन यहां पूरी तरह से आटोमैटिक तरीके से कार को साफ किया जाएगा। 15 मिनट में कार को पूरी तरह से साफ कर ग्राहकों के हाथों में सौंप दिया जाएगा। ग्राहकों को इससे दो फायदें होंगे। पहला कम समय और कम खर्च।
मौके पर आरईएमआइएस अमित बोरो, सेल्स प्रबंधक तारू तमिंग, रफायल किस्कू, विभिन्न पंप के संचालक करण, श्याम कोटरीवाल, यशलोक, निशांत, गौतम कुशवाहा, निहाल व प्रेम कुमार सहित आजाद कुमार पाठक, संजय मालवीय, विजय झा, अनिल झा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।