एसकेएमयू के जर्नल को मिला आईएसएसएन नंबर, फ्रंटियर्स इन एकेडमिक रिसर्च नामक बहुविषयक जर्नल प्रकशित करेगी विवि
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के जर्नल को आईएसएसएन नंबर मिल गया है।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने फ्रंटियर्स इन एकेडमिक रिसर्च नामक बहुविषयक जर्नल की शुरुआत की है। उक्त जर्नल का शुभारंभ नवंबर 2023 में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित रास्ट्रीय कांफ्रेंस से किया गया था। विदित हो कि इसके पूर्व भी 2016 में तत्कालीन कुलपति प्रो. कमर अहसन के कार्यकाल में विश्वविद्यालय स्तर पर जर्नल शुरू करने की पहल की गई थी और इसके कुछ अंक भी प्रकाशित हुए थे लेकिन आईएसएसएन नंबर के अभाव में वह जर्नल बंद हो गया था। अब पहली बार विश्वविद्यालय को अपने जर्नल के लिए आईएसएसएन नंबर मिला है जिसका पहला अंक बहुत जल्द प्रकाशित होने वाला है। यह जर्नल अर्धवार्षिक होने वाला है जो हर साल अप्रैल और सितंबर में प्रकाशित होगा। इस जर्नल में सभी विषयों के विद्वान अपने आलेख भेज सकते हैं। विश्वविद्यालय के इस जर्नल को आईएसएसएन नंबर दिलाने में स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सिन्हा की भूमिका अहम रही। उनके लगातार प्रयास का ही नतीजा है कि विश्वविद्यालय के जर्नल को आईएसएसएन नंबर मिल पाया है। अब इस जर्नल में आलेख प्रकाशित होने से शोधार्थियों को पीएचडी के साथ-साथ असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में मदद मिलेगी, वहीं शिक्षकों को प्रमोशन में मदद मिलेगी।
विश्वविद्यालय के जर्नल को आईएसएसएन नंबर मिलने की जानकारी देते हुए संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि अब हमारा विश्वविद्यालय अर्धवार्षिक जर्नल भी प्रकाशित करेगा, जिसके लिए आईएसएसएन नंबर प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय से निकलने वाला यह अर्धवार्षिक जर्नल इस क्षेत्र के आईने की तरह काम करेगा। इस जर्नल में इस क्षेत्र की समस्याओं पर शोध आलेख प्रकाशित होंगे, जिससे स्थानीय समस्याओं को उजागर करने के साथ-साथ उनका समाधान खोजने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का अपना जर्नल होने से उसे नैक में बेहतर ग्रेड प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब हम इस जर्नल को यूजीसी सूची में शामिल कराने की दिशा में काम करेंगे।
संवाददाता: आलोक रंजन