देवघर (शहर परिक्रमा)

श्री राणी शक्ति दादी माताजी मंदिर में मंगसिर नवमी महोत्सव के दूसरे दिन ‘मंगल पाठ’ का आयोजन

देवघर: बंपास टाउन अवस्थित श्री राणी शक्ति दादी माताजी मंदिर में मंगसिर नवमी महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 24.11.24 रविवार को प्रातः जात-धोक कार्यक्रम के पश्चात दादी भक्त माता बहनों ने दादीजी को सामुहिक रूप से गायन-वादन-नृत्य ‘ल्याया थारी चुन्दड़ी माँ कर ल्यो थे स्वीकार’ करते हुए चुन्दड़ी ओढ़ाई।

पंडित राम पूजन शास्त्री


   अपराह्न 2 बजे दादी जी का विशेष पूजन मुख्य यजमान रंजना-प्रदीप झुनझुनवाला द्वारा किया गया। तत्पश्चात ज्योत प्रज्ज्वलित की करते हुए मंगल पाठ प्रारंभ हुआ ।

मंगल पाठ करती महिलाएं


  मंगल पाठ के प्रारम्भ में श्रीमती सरिता अग्रवाल ने प्यारे प्यारे भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद मधुपुर से आये मंगल पाठ वाचक द्वय राधेश्याम अग्रवाल एवं  कुणाल बथवाल द्वारा मंगल पाठ वाचन प्रारंभ किया।
     उल्लेखनीय है कि मंगल पाठ दादी माता जी की जीवन गाथा है।


    कथा के बीच बीच में प्रचलित राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति की गई। इसके लिए पूरा प्रार्थना कक्ष सुगन्धित पुष्पों से सजाया गया था। अंततः रात्रि आरती एवं प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
    कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कमलेश तुलस्यान, जगदीश मुन्दड़ा, अनुप झुनझुनवाला, सांवर झुनझुनवाला, पवन कुमार टमकोरिया, हरीश तोलासरिया, राज कुमार ड्रोलिया, ज्ञानेश तुलस्यान, महावीर प्र•अग्रवाल, शरद छावछरिया, कैलाश अग्रवाल, अनिल झुनझुनवाला, विजय कौशिक सहित अनेक दादी भक्त माता-बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *