गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में मनाया गया संविधान दिवस
देवघर: स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में आज संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने संविधान से संबंधित अपने वक्तव्य को रखा और क्विज का आयोजन किया । उन्होंने बताया कि
भारत सरकार ने 19 नवंबर, 2015 को राजपत्र अधिसूचना के ज़रिए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था।
विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसी भी राष्ट्र को सुचारू और सुव्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए संविधान की आवश्यकता होती है। भारत का संविधान दुनिया के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है जिसे संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को अपनाया था । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर एल कुंजिलवार और एस के घोष ने भी अपने विचार रखे।
प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्रथम अध्यक्षा गीता देवी की पुण्यतिथि मनाते हुए उनकी तस्वीर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया।