राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रवेश वर्ग दुबे बाबा मंदिर(डकाई) में संपन्न
संघ की पूर्ववत योजना से बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु त्रिदिवसीय प्रवेश वर्ग दुबे बाबा मंदिर प्रांगण में चलाया गया। जिसमें सारठ, सारवां, सोनारायठाढी के 30 नवयुवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान 5 शाखाओं के माध्यम से उन्हें शाखा की आचार पद्धति, समता, योग, व्यायाम तथा खेल का अभ्यास कराया गया। साथ ही संघ के अधिकारियों द्वारा बौद्धिक के माध्यम से उनमें संघ प्रवेश कराया गया।
संघ के जिला प्रचार प्रमुख विवेक सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष जिला स्तर पर दिसंबर के अंत में प्रथमिक वर्ग लगता है जिसमें सभी खंडों के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते है। इस बार अखिल भारतीय योजनानुसार गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण हेतु पहले प्रवेश वर्ग के माध्यम से संघ का परिचय की योजना बनी है ताकि दिसंबर के अंत में लगने वाले प्राथमिक वर्ग की आरंभिक तैयारी हो सके जिले में एक साथ तीन स्थानों पर ऐसे वर्ग का आयोजन हो रहा है।
इसी निमित डाकाय में 24 नवंबर से वर्ग आरंभ हुआ जिसका समापन आज दोपहर को हुआ। जिसमें 30 नवयुवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ये सभी छात्र ही प्रथमिक वर्ग में भाग लेंगे। इस प्रवेश वर्ग में इनको स्वयंसेवक के गुण धर्म, करणीय/अकरणीय कार्य और दायित्व का बोध कराया गया है। आगे चलकर इनका और भी प्रशिक्षण होना शेष है फिलहाल ये सभी इतने प्रशिक्षित हो चुके हैं कि अपने अपने क्षेत्र में शाखा चला सकते हैं।
स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला प्रचारक नीरज, देवराज, मनराज, रीतलाल, सीताराम, विनायक, विवेक, लक्ष्मण, संजय के साथ साथ स्थानीय स्वयंसेवकों ने विशेष समय देकर वर्ग को सफल बनाया।
संवाददाता: अजय संतोषी