देवघर (शहर परिक्रमा)

बाबा बैद्यनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण की तत्कालीन स्थिति स्पष्ट करने हेतु प्रधानमंत्री से आग्रह

आज पंडा धर्मरक्षीणी सभा, देवघर के उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय मंत्री(युवा) अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा चंद्रशेखर खवाड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर हेतु कॉरिडोर निर्माण की तत्कालीन स्थिति स्पष्ट करने हेतु आग्रह किया है।

चंद्रशेखर खवाड़े


    उन्होंने पत्र में लिखा है कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक मनोकामना लिंग के नाम से प्रसिद्ध रावणेश्वर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर के आसपास निवास करने वाले, व्यापार करने वाले लोगों के बीच कॉरिडोर निर्माण को लेकर आये दिन समाचार पत्रों के माध्यम से देवघर के आमजनमानस में कॉरिडोर को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
    कॉरिडोर निर्माण को लेकर मंदिर के अगल-बगल कई एकड़ में जिनकी छोटी-छोटी संपत्ति है। (घर, दुकान, मकान इत्यादि) ऐसे सभी समाज यथा- ब्राह्मण, वैश्य, भूमिहार, मारवाड़ी, शर्मा, बनिया, राउत, केसरी इत्यादि परिवारों में एक भय का माहौल एक विशेष अखबार द्वारा अभी लगातार कॉरिडोर निर्माण को लेकर खबर छपने से बन रहा है, लोग अपनी संपत्तियों को औने-पौने दामों में दलालों के पास बेचने को आतुर दिख रहे हैं। साथ ही यह सभी लोग अन्य स्थलों पर संपत्ति (घर, दुकान, मकान इत्यादि) खरीदने के लिए दलालों को अथवा संपत्ति मालिकों को उचित से कहीं अधिक मूल्य चुकाने को अपनी विवशता के कारण तैयार दिख रहे हैं।
   उन्होंने आगे लिखा है कि कॉरिडोर निर्माण एक वृहद पैमाने पर लिया जाने वाला निर्णय है मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों को मिलकर ही निर्णय लेना चाहिए। ऐसे में यहाँ के वासियों को भ्रम से निकालने हेतु समुचित निर्णय लेकर सूचित करने की कृपा करें।