पूर्व विधायक ने किया होटल का उद्घाटन
देवघर: बीती शाम मंदिर मोड़ पर एक होटल का उद्घाटन देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास ने फीताकटकर किया। उनका साथ विजया सिंह ने भी दिया।
मौके पर श्री दास ने कहा कि देवघर टाउन से सिटी बन चुका है और यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। लाखों की संख्या मे प्रतिवर्ष तीर्थ यात्री यहां आते हैं जो विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन चाहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई के यह होटल भी गुणवत्तापूर्ण आहार न्यूनतम मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराएगा ।
होटल के प्रॉपराइटर रोहित कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाबाधाम से विशेष लगाव है। उनके होटल में गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रशांत कुमार झा, प्रो रामनन्दन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रीता चौरसिया, सेवार्थ के अध्यक्ष पवन टमकोरिया, मोनिका बरनबाल, रामसेवक सिंह गुंजन, स्टेट बैंक के प्रबंधक के अलावा अजीत पाहुजा, स्नेहलता, अभय कुमार आदि मौजूद थे।