प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवघर द्वारा मधुपुर उपकारा का निरिक्षण
मधुपुर (देवघर): आज दिनांक 12.12.2024 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवघर, अशोक कुमार द्वारा उप कारा, मधुपुर का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, मधुपुर रवि नारायण एवं अनुमण्डलीय न्यायिक दंडाधिकारी-सह- सचिव अनुमण्डलीय विधिक सेवा प्राधिकार, मधुपुर, सुचिता निधि तिग्गा उपस्थित रहीं।
निरिक्षण के दौरान प्रधान न्यायाधीश द्वारा कारा के सभी बैरक का भ्रमण किया गया तथा वहां उपस्थित सभी बंदियों से उन्हें मिल रहे भोजन, वस्त्र, कम्बल को देखा और जानकारी ली, पाकशाला मे बन रहे भोजन को भी देखा, जिससे वह संतुष्ट हुए। बंदियों से उन्होंने एक एक कर उनके केस के बारे मे तथा अधिवक्ता के बारे मे जानकारी ली साथ ही कारा मे चल रहे विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यक्रमों, योगा कार्यक्रम एवं बंदियों के पठन पाठन को भी देखकर संतुष्ट हुए। कारा के पुस्तकालय मे बंदियों के प्रशिक्षण हेतु computer section का भी शुभ आरम्भ हुआ, जिसमे कारा के बंदियों ने कंप्यूटर टाइपिंग मे काफी रूचि दिखाई। निरिक्षण के क्रम मे प्रभारी कारापाल को निदेशित किया गया की अधिक से अधिक बंदियों को शिक्षा, योग, अध्यात्म से जोड़े ताकि उनके मन मे नाकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव न् पड़े। कारा के अस्पताल का भी भ्रमण किया गया और बंदीयों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा एवं दवाओं की भी जानकारी ली तथा निदेशित किया की प्रत्येक माह मे होने वाले जेल अदालत मे भी स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया जाए। निरिक्षण के दौरान उपस्थित सभी न्यायाधीशगण सम्पूर्ण कारा परिसर के साफ सफाई से भी संतुष्ट दिखे।