देवघर (शहर परिक्रमा)

नेशनल गेम्स में देवघर के हैंड बॉल खिलाड़ी आयुष आनंद राज ने रचा इतिहास


देवघर: देवघर, झारखंड के आयुष आनंद राज ने नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया। उसने डीएवी स्कूल ऑल इंडिया के लेवल पर झारखंड को हैंड बॉल के पुरुष वर्ग में पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया है। दिल्ली में चल रहे नेशनल गेम्स में आयुष आनंद राज ने हैंड बॉल पुरुष वर्ग स्पर्धा में दिग्गजों को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने यह सफलता मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही हासिल की।

उसकी यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने विपरीत परिस्थिति में यह मुकाम हासिल की है। पढ़ाई के तैयार के साथ गेम्स का तैयारी किया है। पूरे इवेंट में शानदार खेल दिखाते हुए आयुष ने गोल्ड मेडल जीता है।

आयुष के पिता राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि ने कहा कि मेरे दो बेटे हैं और दोनों अपनी मेहनत की बदौलत आगे बढ़ रहे हैं। आयुष आनंद राज ने राष्ट्रीय खेल में गोल्ड मेडल जीत कर परिवार का नाम रोशन किया है। इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं।
आपको बता दें कि आयुष आनंद राज का पैतृक घर जमुई जिले के बरहट प्रखंड स्थित डाढ़ा गांव है। आयुष आनंद राज बच्चा बाबू को परपोते है जो बिहार के सबसे बड़े जमीन दाता हैं। उन्होंने 125 एकड़ जमीन स्कूल में दान दिया है या यूं कहें कि उनके जमीन पर पांच सरकारी स्कूल है।
आयुष आनंद राज के दादा आनंद मोहन सिंह समेत पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।