देवघर (शहर परिक्रमा)

शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत डीएवी सातर के बच्चों को सदर अस्पताल और देवघर रेलवे स्टेशन ले जाया गया


देवघर: छात्रों के लिए किताबों की सीमाओं को पार करके पढ़े गए सिद्धांतों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कराने के उद्देश्य से गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला के बच्चों को सदर अस्पताल और देवघर रेलवे स्टेशन का भ्रमण करवाया गया। आज छठी क्लास के 250 और दसवीं क्लास के 100 बच्चों ने शैक्षणिक परिभ्रमण का लाभ उठाया। देवघर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक विभूति कुमार ने बच्चों को रेलवे से संबंधित तमाम जानकारियां दी। सामान्य टिकट और आरक्षित टिकट बनाने का तरीका, रेलवे स्टेशन के सभी पॉइंट्स, सिग्नल, पैनल और ट्रैक सर्किट, हैंड लैंप, सुरक्षा उपकरण जैसे अग्निशमन यंत्र और रेलवे पुलिस के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए रेलवे स्टेशन भेजने के लिए साधुवाद दिया।


दूसरी ओर कक्षा दसवीं के बच्चों को सदर अस्पताल के क्रियान्वयन की समस्त जानकारी दी गई। मरीज के सदर अस्पताल में आगमन के समय पर्ची कटवाना, ओपीडी विभाग, ऑपरेशन थिएटर ,रेडियोलॉजी विभाग, ऑक्सीजन प्लांट के क्रियान्वयन और रोगी कक्ष के सुविधाओं की जानकारी दी गई। बच्चों ने वहाँ उपस्थित डॉक्टर ,नर्स और मरीजों को गुलाब फूल दिया और समाज के लिए किए जा रहे कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि जब बच्चे किताब के अलावा वास्तविक जीवन में चीजों को देखते हैं तो वे बेहतर ढंग से उसे समझते हैं और उन्हें लंबे समय तक याद भी रखते हैं। इसी उद्देश्य से इस तरह का शैक्षणिक परिभ्रमण सभी क्लास के बच्चों को करवाया जा रहा है। इस परिभ्रमण में अनुरक्षक शिक्षक के रूप में सत्यवीर यादव, दीपिका सिन्हा, प्रमोद कुमार, अर्जुन शर्मा, अरुण कुमार, सोमेन सेन, अंजनी झा, संदीप शांडिल्य, आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार झा, वी.रंजन, अर्चना चटर्जी, स्मिता कुमारी और श्वेतांक जी मौजूद थे। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।