झारखंड शिक्षा परियोजना, देवघर द्वारा दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
झारखंड शिक्षा परियोजना, देवघर के द्वारा उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालय के प्रबंधन समिति सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आर. मित्रा उत्कृष्ट विद्यालय, देवघर के सभागार में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का विधिवत आरंभ ए पी ओ रानू बॉस डीजीसी आभा मंडल एवं डायट संकाय सदस्य डॉ.परशुराम तिवारी, डॉ.इति कुमारी एवं अनुभूति कुमारी, जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों के सचिव एवं अध्यक्ष के संयुक्त करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रथम सत्र में मास्टर ट्रेनर डॉक्टर परशुराम तिवारी द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य, गठन तथा दायित्वों की विधिवत चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि उच्चतर विद्यालय में प्रबंधन समिति सदस्यों की कुल संख्या 19 एवं प्राथमिक विद्यालय में प्रबंधन समिति की संख्या 16 होनी चाहिए, इसमें यह भी सुनिश्चित होना चाहिए। यदि कोई सदस्य तीन दिन बैठक में अनुपस्थित रहता हो तो किसी नए सदस्य का चुनाव किया जाना चाहिए। साथ ही प्रबंधन समिति में 50% संख्या बल महिलाओं का होना चाहिए। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मेरा विद्यालय मेरा अभियान संकाय सदस्य अनुभूति कुमारी द्वारा लिया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियां उस विद्यालय के प्रणभूत होते हैं। समय-समय पर समिति सदस्यों के सहयोग से इसे और भी जीवंत बनाए जाना चाहिए।
इसी प्रकार जिले के महत्वपूर्ण शैक्षिक योजना प्रोजेक्ट रेल पर चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनर डॉ.इति कुमारी ने परीक्षा की समुचित क्रियान्वयन को लेकर बताया कि परीक्षा में बच्चों की सत प्रतिशत उपस्थित होनी चाहिए। बच्चों की कॉपियों का मूल्यांकन एवं समुचित संधारण । साथ ही परीक्षा परिणाम को नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित करना तथा प्रथम तीन स्थान आए छात्रों को प्रार्थना सभा में पुरस्कृत किया जाना आवश्यक है।
इसी प्रकार जामताड़ा एवं देवघर के संयुक्त स्वास्थ्य और कल्याण SHWP कार्यक्रम के c3 जिला प्रतिनिधि श्री उज्जवल पाठक ने 16 मॉड्यूल पर चर्चा करते हुए झारखंड राज्य के परिपेक्ष में व्याप्त दहेज प्रथा एवं बाल विवाह आदि कुरीतियों के विषय में विस्तृत चर्चा की ।और समिति के सदस्यों द्वारा इसमें हस्तक्षेप कर बचने का सुझाव दिया गया क्योंकि प्रत्येक सदस्य गांव का एक अंगभूत प्रतिनिधि होते हैं। गुब्बारा एवं कप गतिविधियों द्वारा विद्यालयों में सहयोग की भावना विकसित हो तथा सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना प्रबंधन समिति कर सके का प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से तपोवन हाई स्कूल के उमेश यादव ,प्लस टू स्कूल ककरहा के सचिव उपेंद्र मिश्रा, बावनगामा प्लस टू स्कूल के सचिव अंग्रेज मंडल, प्लस टू सुनहरा खादी के सचिव सूची दुबे, प्लस टू शर्मा +2स्कूल सारवा के पाठक सर तथा अंची देवी मधुपुर प्लस टू स्कूल के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रशिक्षण का समापन हुआ।