दुमका (शहर परिक्रमा)

भाजपा द्वारा आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: जिले के काठीकुंड में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष अभिजीत सुमन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान की प्रभारी डॉ.अमिता रक्षित ने कहा कि आप सभी उपस्थित लोग से मेरा आग्रह है अपने-अपने बूथ में भारतीय जनता पार्टी का अधिक से अधिक सदस्य बनाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 26 दिसंबर को वीर बालक दिवस मानने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। भाजपा नेत्री डॉ.अमिता रक्षित ने कहा कि सिख धर्म के गुरु गोविंद सिंह के साहेब जादों की शहादत की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बालक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर की थी। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

संवाददाता: आलोक रंजन