मदर्स टच स्कूल के बच्चों के लिए विशेष भ्रमण का आयोजन
देवघर: मदर्स टच स्कूल ने हाल ही में अपने विद्यार्थियों के लिए एक विशेष भ्रमण का आयोजन किया था, जिसका उद्देश्य स्वस्थ आहार की आदतों को बढ़ावा देना और दान और करुणा के मूल्यों को सिखाना था।
इस भ्रमण के दौरान, छात्रों को इडली-सांभर का पौष्टिक भोजन प्रदान किया गया, जिसका खर्च एक संस्था द्वारा वहन किया गया। स्कूल ने इस संस्था का आभार जताया।
इस पहल के माध्यम से छात्रों को न केवल पोषणपूर्ण आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, बल्कि समाज में दूसरों की मदद करने के महत्व को भी समझाया गया। इस दौरान छात्रों ने करुणा और छोटे-छोटे दान के कार्यों से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के महत्व को सीखा।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद विद्यालय की निदेशिका रूपाश्री ने कहा कि भ्रमण के बाद छात्र स्वास्थ्य और मानवता के प्रति अपनी नई समझ के साथ घर लौटे। मदरज़ टच स्कूल शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।