प्रमंडलस्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024-25 का हुआ समापन
दुमका: शहर के इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को प्रमंडल स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा सांस्कृतिक लोक गीत, सांस्कृतिक लोकनृत्य, भाषण, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, विज्ञान प्रदर्शनी आदि का आयोजन जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, राष्ट्रीय सेवा योजना दुमका जिला नोडल पदाधिकारी डॉ.रूपण कुमारी तथा नेहरू युवा केंद्र अधिकारी कुश कुमार द्वारा संचालित किया गया।
इस प्रतियोगिता में संथाल परगना के सभी 6 जिलों से अपने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं ने भाग लिया।प्रमंडल स्तर पर विजेता एवं चयनित प्रतिभागियों को आगामी राज्य स्तर पर होनेवाले युवा महोत्सव में भाग लेना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी जिन्होंने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वे सभी निश्चित रूप से जीवन के हर पड़ाव पर अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रकार के प्रतियोगिताओं भाग लेने से निश्चित रूप से प्रतिभा में निखार आती है एवं प्रतिभागी देश,राज्य अपने समाज एवं परिवार का नाम रौशन करते हैं। उन्होंने संथाल परगना प्रमंडल से चयनित प्रतिभागियों को राज्यस्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में चुंडा सोरेन, मानवेल सोरेन, कल्याणी बर्मन, मैरी सुशन्ना टुडू, अंजनी शरण, प्रतीक मिश्रा, शिशिर कुमार घोष, कामख्या नारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद साह , डॉ.मनोज कुमार घोष, अशोक सिंह, अंजलि झा, डॉ. अमरेंद्र सुमन, विद्यापति झा, मधुर सिंह, सोमनाथ रॉय, सुशोभित रूज, दुलाल चौधरी, तथा उमाशंकर चौबे ने अपनी महती भूमिका निभाई।
संवाददाता: आलोक रंजन