देवघर (शहर परिक्रमा)

हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज द्वारा बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

देवघर: हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में आज एनसीटीई द्वारा निर्देशित कार्यक्रम “नई चेतना कैंपेन 3.0” के अंतर्गत लैंगिक संवेदनशीलता आधारित’ बाल विवाह’ नुक्कड़ नाटक का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद ली हुई गांव जरूवाडीह में किया गया। नुक्कड़ नाटक का मंचन शीतला मंदिर प्रांगण में हुआ।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा ने लिंग संवेदीकरण के महत्व के बारे में अवगत कराया। उप प्राचार्या डॉ रितु रानी ने लिंग संवेदीकरण के लिए विभिन्न योजनाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हिंसा से प्रभावित महिलाओं को सहायता सेवाएं प्रदान करने की संस्थाएं जैसे वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन के बारे में बताया। मंचन में प्रीति, श्रद्धा, प्रिया, ज्योति, आर्या, एहसान, सौरभ, राहुल, रवि, आयुष,चंदन व मोहित ने अपने किरदारों को निभाया।

मौके पर सहायक शिक्षक सुषमा सिन्हा, दुर्गा भौमिक, डॉ गुंजा कुमारी, डॉ ओम कुमार, डॉ मणिकांत रंजन, सुनील नरौने, मौसुमी मुखर्जी व कर्मचारी गण कार्यालय अधीक्षक पंकज सिन्हा, प्रमोद पांडे, कार्तिक झा, रवि झा, दिव्यद्युति रायचौधरी, कशिश कुमारी आदि मौजूद थे।