देवघर (शहर परिक्रमा)

नीड्स संस्था द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

देवघर (सारवां): आज दिनांक 21.12.24 को सारवां, देवघर के सारवां स्टेडियम में नीड्स के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी के दिशा निर्देश में तथा प्रोग्राम मैनेजर मधु कुमारी की उपस्थिति में नीड्स संस्था द्वारा खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

नीड्स संस्था द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में DKA ऑस्ट्रिया के सहयोग से रूपांतरण परियोजना के तहत किशोर – किशोरियों के बीच खेल भावना और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने तथा समाज में फैली लिंग भेद को समाप्त करने के उद्देश्य से एक शानदार फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लड़कों की टीम से रक्ति पंचायत और लड़कियों की टीम से बैजूकुरा पंचायत ने भाग लिया।
इस आयोजन मे सारवां BDO रजनीश कुमार ने टॉस उछालकर खेल का शुभारंभ किया। जिसमें सहयोग के तौर पर बैजूकुरा मुखिया सुलेखा देवी तथा पहाड़िया पंचायत से परशुराम वर्मा ने अपना सहयोग दिया।

प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट खेल कौशल और समर्पण का प्रदर्शन किया। कई रोमांचक मुकाबलों के बीच लड़कों की टीम से रक्ति पंचायत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

मौके पर नीड्स के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी ने कहा कि नीड्स संस्था ने इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें एक मंच प्रदान करने का प्रयास किया। संस्था ने विजेता और प्रतिभागी टीमों को सम्मानित करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन की सफलता ने यह सिद्ध किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाएं उभरने के लिए तैयार हैं, यदि उन्हें सही अवसर और मंच मिले। नीड्स संस्था भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी।
इस प्रतियोगिता में मैच रेफरी के तौर पर प्रदीप कुमार तथा लाइनमैन में संतोष कुमार, अनिशा कुमारी, अजय कुमार, सुष्मिता कुमारी, अभिषेक कुमार, हलदर कुमार, अमित कुमार सिंह, विक्की कुमार इत्यादि का सहयोग रहा।