दुमका में इतने अल्ट्रासाउंड केंद्र पंजीकृत व इतने कार्यरत
दुमका समाहरणालय के सभागार कक्ष में शनिवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न टीकाकरण अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत् जिले में कुल 14 अल्ट्रासाउंड केंद्र पंजीकृत हैं। वर्तमान में 12 अल्ट्रासाउंड केंद्र कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 3 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें 1 आवेदन को निर्धारित मापदंड का पालन नहीं करने के लिए अस्वीकृत कर दिया गया है। वहीं 2 आवेदन जो सिदो कान्हू मेडिकल हॉस्पिटल रानेश्वर तथा होप हॉस्पिटल दुमका का प्राप्त हुआ है।स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ये दोनों हॉस्पिटल निर्धारित सभी मापदंडों का पालन कर रहे हैं।
बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि एएनसी,गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग की जाय।सीवर एनीमिया के जांच बेहतर ढंग से हो ऐसे मरीजों को चिन्हित करने का कार्य किया जाय।उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार की जाय।कालाजार एवं टीवी मरीजों पर विशेष निगरानी रखी जाए,समय समय पर जरूरी जांच की जाय।
उपायुक्त ने कहा कि छोटी छोटी समस्याओं के लिए मरीजों को परेशान नहीं होना पड़े इसे सुनिश्चित करें।आदिवासी बहुल सुदूरवर्ती वर्ती क्षेत्र के लोगों पर विशेष ध्यान रखी जाए।उनके स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी दवाइयां उन्हें उपलब्ध कराई जाए।निदेश दिया कि गोपीकांदर तथा काठीकुंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में जनता दरबार का आयोजन कर मेडिकल कैम्प जनवरी-2025 में लगाया जाएगा।इस हेतु उन्होंने स्थल का चयन करने का निर्देश दिया है।
संवाददाता: आलोक रंजन