देवघर (शहर परिक्रमा)

अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के पहले दिन निकाली जाएगी शोभायात्रा, संध्या 4 बजे होगा उद्घाटन

दो दिवसीय 22वाँ अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन दिनांक 22.12.24 से आयोजित हो रहा है। सम्मलेन के पहले दिन देश विदेश से आए प्रतिनिधियों द्वारा मिथिला के पारंपरिक परिधान धोती, कुर्ता, पाग, दोपटा पहनकर शहर के विलासी स्थित कार्यक्रम स्थल मैरेज गार्डेन से बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण तक प्रातः समय 9 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा सम्मेलन का उद्घाटन सायं चार बजे किया जाएगा।


आयोजन के स्वागताध्यक्ष सह बाबा बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के महामंत्री विनोद दत्त द्वारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न भागों मे रह रहे मैथिली भाषी प्रतिनिधियों का आना आरंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधियों के आवास एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।
सम्मेलन के महासचिव मैथिली आन्दोलनी डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि मातृभाषा मैथिली के विकास मे यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा।


सम्मेलन के साहित्यिक पक्ष के प्रभारी मैथिली के वरीष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने बताया कि इस सम्मेलन मे सर्वभाषा कवि सम्मेलन तथा मिथिला में उद्योग की संभावना विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमें अनेक ख्यातिलब्ध चिन्तक, लेखक और विद्वान भाग लेंगे।

आयोजन को सफल बनाने में डा गणेश कांत झा, विपिन कुमार झा, जीवकांत मिश्र, राम कुमार यादव, मदन यादव, प्रवीण कुमार झा, विजय कांत झा, शीतलांबर झा, भोलानाथ बलियासे, दुर्गा शंकर मिश्र, सीताराम पंडित, गोविन्द शृंगारी, कुलदीप मिश्र , शारदा फलाहारी, निमाय फलाहारी अनेक सदस्य लगे हुए हैं।

संवाददाता: अजय संतोषी