देवघर (शहर परिक्रमा)

ट्रैक्टर, टोटो, टेंम्पो, मैजिक स्टैंड की खुली डाक में लगी बड़ी बोली

देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर, टोटो, टेंम्पो, मैजिक स्टैंड की खुली डाक निर्धारित तिथि 18.01.25 को नगर आयुक्त सह प्रशासक की अध्यक्षता में की गई। डाक की न्यूनतम राशि 43 लाख से शुरू हुई।
        जिसमे 2 दक्वक्ता Daraad Engicon pvt. ltd., Namkum Ranchi (प्रॉप. सौरव कुमार अंबष्ट) एवं सुजीत कुमार, बड़हिया, लखीसराय ने द्वारा भाग लिया।
अंततः Daraad Engicon pvt. ltd.  के द्वारा उच्चतम बोली Rs 65.00 लाख लगा कर प्राप्त किया।
बंदोबस्ती की अवधि (दिनांक 06.02.2025 से 31.03.2026 तक) 14 माह के लिए होगी
                उक्त बंदोबस्ती में गौरव कुमार, सहायक नगर आयुक्त, रौशनी टोप्पो लेखा पधाधिकारी, हिमांशु  शेखर, नगर मिशन प्रबंधक, रोकड पाल अरुण धारी झा, टॅक्स दारोगा जय शंकर साह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *