केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला के कार्यक्रम की यह है रुपरेखा
बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला का भव्य आयोजन पूर्वनिर्धारित है। कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है-
दिनांक 5.1.2025 दिन रविवार चित्रांकन प्रतियोगिता समय सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक (उम्र सीमा 5 वर्ष से 10 वर्ष तक जूनियर एवं 10 वर्ष से ऊपर 15 वर्ष तक सीनियर)
दिनांक 5.1.2025 दिन रविवार रंगोली प्रतियोगिता दोपहर 12:00 बजे से 1:00 तक उम्र सीमा नहीं
दिनांक 5.1.2025 दिन रविवार निबंध प्रतियोगिता (दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे) तक उम्र सीमा नहीं
दिनांक 5.1.2025 दिन रविवार मेहंदी प्रतियोगिता दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक उम्र सीमा नहीं।
यह कार्यक्रम श्री केशरवानी आश्रम श्यामगंज रोड में होगी। इसके तहत दिनांक 11.01.2025 दिन शनिवार को सुबह 8:00 बजे महर्षि कश्यप मुनि जी का पूजा केसरवानी आश्रम में होगा। उसके बाद महर्षि कश्यप ऋषि जी की शोभा यात्रा श्री केसरवानी आश्रम से निकलकर टावर घड़ी बाजार होते हुए केसरवानी अतिथि भवन, झोसगड़ी में समाप्त की जाएगी। समाप्ति के उपरांत प्रसाद का वितरण केसरवानी अतिथि भवन में किया जाएगा।
दिनांक 12.01.2025 दिन रविवार केसरवानी मिलन समारोह से शरद मेला का आयोजन हरिओम पैलेश (ज्योति होटल के बगल में) किया जाएगा जिसमें की समाज के 2023-2024 मैट्रिक इंटर ग्रेजुएशन में सभी 70% वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा
समाज के जो भी सरकारी नौकरी में 2023-24 में बैंकिंग इंजीनियरिंग का जीपीएससी, यूपीएससी, CA या किसी भी एग्जाम में सफलतापूर्वक पास किया हो वैसे छात्रों का भी सम्मान किया जाएगा। समाज में कार्य किए हुए समाजसेवियों का भी सम्मान किया जाएगा।
केसरवानी मिलन समारोह में शरद मेला के आयोजन में विभिन्न प्रकार के व्यंजन का लुप्त समाज के पुरुष महिलाएं बच्चे उठा सकेंगे साथ ही साथ गेम का भी आयोजन किया जाएगा।
साथी समाज के बच्चों का डांस भी कार्यक्रम में होगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी केसरवानी परिवार सम्मिलित होगे एवं समाज की एकता का परिचय देगे ।
इसकी जानकारी बैद्यनाथधाम केशरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी ने दी।