संदीपनी स्कूल में क्रिसमस की धूम
देवघर: झौंसागढ़ी, दुखी साह रोड स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल प्रशाल को क्रिसमस की थीम पर सजाया गया था।
जिसमें एक कोने में बर्फ के पहाड़ पर राजा यीशु का गोहाल (झोपड़े) का दृश्य था तो दूसरी ओर क्रिसमस ट्री सुसज्जित था, जिसे बच्चों ने बहुत अच्छे से अपनी शिक्षिकाओं के साथ मिलकर सजाया था ।
कार्यक्रम की शुरुआत यीशु भजन के साथ हुई। उसके बाद के.जी. क्लास के बच्चों ने “बार्बी गर्ल “गाने पर नृत्य का सुंदर प्रदर्शन किया। प्ले ग्रुप के बच्चों ने हरे परिधान में “आई एम अ क्रिसमस ट्री” गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी ।
नर्सरी के बच्चों ने भी क्रिसमस के एक अन्य गाने पर अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य छोटे-छोटे बच्चे भी सांता क्लास, मदर मेरी, फादर जोसेफ और कुछ बच्चे गडेरिये का भेष धारण कर स्कूल पधारे थे। वहीं लड़कियां परी बन कर आई थी।
सभी बच्चों ने “टन टन करता, घंटी बजाता आया सांता क्लॉज” गाने पर सामूहिक प्रस्तुति दी। उसके पश्चात बडे वाले शांता थैली में चॉकलेट भरे बच्चों के बीच “जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स” गाते हुए पधारे। उनके आगे आगे परियों और पीछे-पीछे छोटे शांता क्लॉज की बहार थी। शांता को देखकर बच्चे उत्साहित हो चिल्लाने लगे ।शांता आया ,शांता आया। फिर सभी बच्चों के साथ संता ने घूम-घूम कर नृत्य किया और प्रभु यीशु के जन्म दिवस के उपलक्ष में केक काटा ।
सभी बच्चों ने स्कूल की ओर से केक पेस्ट्री का लुफ्त उठाया और एक दूसरे को नए साल की बधाई दी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाएं रिया, अंजलि, अर्चना, सोनल, सुप्रीता, निशि, रचना, मीनाक्षी, विशाखा, अनु, आकांक्षा, बिंदु, वैष्णवी तथा आरती का महती योगदान रहा। प्राचार्य के. मूर्ति ने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छे से तैयार कर भेजने के लिए आभार व्यक्त किया।