बरनवाल समाज ने किया नवनिर्वाचित देवघर विधायक सुरेश पासवान का नागरिक अभिनन्दन
देवघर: देवघर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान के स्वागत सम्मान में बरनवाल समाज के द्वारा बरनवाल सेवा सदन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवघर विधायक सुरेश पासवान व झारखंड वैश्य मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, बरनवाल युवक संघ राष्ट्रीय महामंत्री पंचानंद बरनवाल, बरनवाल युवक संघ के जिला सचिव पंकज बरनवाल एवं समाज के नन्द लाल बरनवाल ने महाराजा अहिवरण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ओर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इसके उपरांत देवघर विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले देवघर के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान को झारखंड वैश्य मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, बरनवाल युवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री पंचानंद बरनवाल, बरनवाल युवक संघ के जिला सचिव पंकज बरनवाल, बरनवाल वैश्य महासभा के केंद्रीय सदस्य ओंकार नाथ बरनवाल ने फूलों का विशाल माला पहनाकर और चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इसके उपरांत लल्लू बरनवाल, मुकेश बरनवाल ने शॉल ओढ़ाकर विधायक सुरेश पासवान को सम्मानित किया।इसके साथ ही मंचासीन अतिथियों को स्वागत सम्मान मुख्य अतिथि विधायक सुरेश पासवान के हाथों शॉल ओढ़ाकर किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान झारखंड वैश्य मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरनवाल ने संबोधित करते हुए कहा है कि विधायक सुरेश पासवान के जीत से हमारे समाज का भी मान सम्मान बढ़ा है। जिस प्रकार हमलोगों ने इन्हें देवघर विधानसभा सीट से भारी मतों से जीता कर झारखंड विधानसभा भेजा है। उसी प्रकार हमें उम्मीद है कि विधायक सुरेश पासवान भी बरनवाल समाज के हर सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे। वही बरनवाल युवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री पंचानंद बरनवाल ने कहा कि सुरेश पासवान की जीत बरनवाल समाज की जीत है।
मौके पर बरनवाल सेवा सदन प्रशाल में उपस्थित बरनवाल समाज को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि आज बरनवाल समाज से सम्मान पाकर काफी आह्लादित है। साथ ही उन्होंने बरनवाल समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर वो बरनवाल समाज के हर सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे। सम्मान समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन सुधांशु शेखर बरनवाल ने अपने चिर– परिचित अंदाज में किया।
इस मौके पर बरनवाल समाज के राजन शशि, आदित्य बरनवाल, रॉबिन बरनवाल, मंटू बरनवाल, आशीष बरनवाल, भीम बरनवाल, विजय कुमार बरनवाल, रवि केशरी, जीवन प्रकाश, प्रमोद चौधरी, सुरेश साह, कृष्णा बरनवाल, राजेश बरनवाल, महेश कुमार, जलेश्वर बरनवाल, दिनेश मंडल, संजय मंडल, नित्यानंद केशरी, सुनील गुप्ता, गुरुदेव बरनवाल सहित बरनवाल समाज के सैकडों लोग मौजूद थे।