दुमका (शहर परिक्रमा)

विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दुमका (बासुकीनाथ): रविवार के दिन बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों को संपन्न करने को लेकर देश विदेश से से आये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी आगंतुक श्रद्धालुओं ने बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के बीच बाबा फौजदारी के दरबार में बाबा मंदिर के गर्भगृह में स्पर्श पूजा कर के अपने परिजनों के सुख शांति और आरोग्यता का आशीर्वाद मांगा।

चार बाजे प्रातः मंदिर का गेट खुलने और गर्भगृह की साफ सफाई के बाद मंदिर खुलने देर से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। उसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतिदिन होने वाले सरकारी पूजा संपन्न हुई। उसके बाद मंदिर का गेट पुनः यात्रियों के लिए खोल दिया गया। चार बजे संध्या तक बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने स्पर्श पूजा कर अपने अपने परिजनों के सुख समृद्धि और कुशलता का आशीर्वाद मांगा। रविवार को बासुकीनाथ में आगंतुक श्रद्धालुओं के भीड़ को सहजता पूर्वक पूजा अर्चना करने को लेकर बासुकीनाथ मंदिर के प्रभारी सह जरमुंडी के बीड़ीओ कुंदन भगत एवम जरमुंडी के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल मंदिर की व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे । जिससे आगंतुक श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में कोई परेशानी नहीं हुई।

संवाददाता: शोभाराम पंडा