देवघर (शहर परिक्रमा)

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा संपन्न

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में चौकीदार नियुक्ति से जुड़ी परीक्षा का आयोजन आज दिनांक 22.12.2024 को देवघर एवं मधुपुर अनुमंडल के कुल दस केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

इसके अलावा परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल दण्डाधिकारी एवं वरीय आलाधकारियों व दण्डाधिकारियों द्वारा सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा था कि कहीं किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। वहीं सभी केन्द्राधीक्षकों द्वारा सतर्कता बरतते हुए यह ध्यान रखा जा रहा था कि किसी भी परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार की निषिद्ध सामग्री का प्रयोग न किया जाय और न हीं किसी बाहरी व्यक्ति का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश हो। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंन्द्रों में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों एवं दण्डाधिकारियों द्वारा भी यह ध्यान रखा जा रहा था कि परीक्षा के संचालन में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।