पासी समाज के लोगों ने मनाया महाराजा बिजली पासी की जयंती
देवघर: अखिल भारतीय पासी समाज के तत्वाधान में रविवार को देवघर के रंगा मोड़ में काफी धूमधाम से महापुरुष महाराजा बिजली पासी जी की जयंती मनाई गई। अखिल भारतीय पासी समाज के जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में उपस्थित पासी समाज के लोगों ने महापुरुष महाराजा बिजली बिजली पासी के मुर्ती पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित पासी समाज के लोगों ने महाराजा बिजली पासी अमर रहे, के नारे लगाए।
जयंती कार्यक्रम अखिल भारतीय पासी समाज के जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित पासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पासी समाज के गौरवशाली इतिहास में दर्ज महापुरुषों की ऐतिहासिक उपलब्धियों से समाज को परिचित कराकर उन्हें स्वाभिमान की अनुभूति कराना है। जिससे जयंती कार्यक्रम में उपस्थित पासी समाज के गणमान्य तुफान महथा ने महाराजा बिजली पासी, महाराजा लाखन पासी, वीरांगना उदा देवी पासी, वीरा पासी, जगलाल चौधरी जैसे महापुरुषों के इतिहास को बताकर पासी समाज को इनसे निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा एवं संकल्प लेने पर विचार – विमर्श किया गया।
मौक़े पर अखिल भारतीय पासी समाज के युवा जिला अध्यक्ष प्रकाश महथा, तुफान महथा, अनिल महथा, सचिन्द्र महथा, ब्रह्मदेव महथा, सुनील महथा ब्रह्मदेव चौधरी, देवीदत्त सागर,पम्मी चौधरी, रानी चौधरी, दुलारी देवी, श्रुति कुमारी, करण महथा, मोहन महथा, गौतम महथा, सुनील महथा आदि मौजूद थे।