दुमका (शहर परिक्रमा)

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

दुमका: डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,दुमका में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ विद्यालय के अन्य विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को झारखंड शिक्षा परियोजना राँची के एमडीएम सेल प्रभारी विनोद कुमार तिवारी,झारखंड शिक्षा परियोजना,दुमका के क्षेत्र प्रबंधक सूरज पाण्डेय एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार के करकमलों द्वारा सोमवार को विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रचार्य डॉ0 दिलीप कुमार झा द्वारा अपने माता पिता की याद में शुरू किया गया अवार्ड के माध्यम से मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के होनहार एवं विद्यालय के सभी गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाली विद्यालय के बाल संसद के प्रधानमंत्री नन्दनी कुमारी को स्टूडेंट्स ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया।अन्य गतिविधियों में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्मृति अवार्ड से सम्मानित होने वालों में विद्यालय के छात्र यशराज कश्यप, अभिषेक तिवारी, आर्यन मुर्मू, प्रियांशु मंडल, बेनिशन मुर्मू, एशर्व्य राज, दीप कुमार, अंशु आनंद, आनन्द कुमार मुर्मू, सागर पंडित एवं देवराज प्रमुख रहे।

छात्रों को सम्मानित करने के बाद छात्रों को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड शिक्षा परियोजना, राँची के एमडीएम सेल प्रभारी विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के बीच विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से प्रतिस्पर्धा कराना एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अवार्ड प्रदान कर उनको सम्मानित करना एक बेहतरीन एवं काबिले तारीफ पहल है।श्री तिवारी ने कहा कि सभी को इस तरह का पहल करनी चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि विद्यालय एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ जीवन को सार्थक बनाने के लिए ससक्त किया जाता है।

क्षेत्र प्रबन्धक सूरज पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों एवं छात्रों के सामुहिक प्रयास से यह विद्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में अपनी अलग छाप छोड़ता रहेगा।

प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास ही हमसभी शिक्षक शिक्षिकाओं का लक्ष्य है। श्री बब्बन ने कहा की जीवन में अनुशासन में रहकर परिश्रम करने से सफल लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है।

डॉ0 दिलीप कुमार झा ने कहा कि अपने माता पिता के याद में शुरू किया गया यह अवार्ड अपने माता पिता के प्रति कर्तव्य एवं शिक्षक धर्म के रूप एक छोटा लेकिन सबके लिए प्रेरणादायी एवं अनोखा पहल है।

मौके पर उपस्थित पूर्व प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राज हंस, इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान, शिक्षक/ शिक्षिका स्नेहलता मराण्डी, निवास रजक, लखी टुडू, प्रकाश कुमार घोष, अशोक कुमार, हीरा लाल बेसरा, मो0 आरिफ ने मौके पर उपस्थित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सभी छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।